नालंदा के कतरीसराय थाना इलाके तारा बिगहा गांव में शनिवार को एक बड़ी घटना घटी है. इस गांव के खंधा में मछली मारने गए तीन युवक को करंट लगने के बाद तालाब में गिर जाने से मौत हो गई. ग्रामीणों की नजर पड़ी तो इलाके में सनसनी फैल गई. जिस तार से करंट लगा उसे पहले ग्रामीणों ने अलग किया. उसके बाद शव को तालाब से बाहर निकाला. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक पंकज राम के परिजन में एक महिला को हार्ट अटैक आया है. फिलहाल गांव में मातम छा गया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ग्रामीणों ने कर दिया था सड़क जाम
मृतकों की पहचान पंकज राम, गुलशन कुमार और अजय कुमार के रूप में हुई है. इनमें दो भाई और मामा बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद स्थनीय थाना प्रभारी दल बल के साथ गांव पहुंचे फिर तीनों व्यक्ति को अस्पताल भेजा, लेकिन घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने थोड़ी देर के लिए सड़क को जाम कर दिया था. पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया. फिलहाल पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्पताल- डीएसपी
राजगीर के डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि तीन युवक मछली पकड़ने के लिए तालाब गये थे. उसी दौरान बिजली के तार की चपेट में आ गए. जिसके बाद तीनों तालाब में गिर गए और तीनों की मौत हो गई. वहीं. एक युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके परिजन में एक महिला को हार्ट अटैक आया है. पुलिस जांच में जुटी है और शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.