समस्तीपुर में जन्मदिन पर रील्स बनाने के चक्कर में डूबे 3 दोस्त, 1 का शव बरामद, 2 लापता

GridArt 20240701 110554399

बिहार के समस्तीपुर में रील्स बनाकर जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाले तीन दोस्त डूब गए. हादसा नगर थाना क्षेत्र के पासवान चौक के पास बूढ़ी गंडक नदी में हुआ. जहां रील्स बनाने गए तीन दोस्त गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. घटना की जानकारी साथ में नहाने गए अन्य दोस्तों के शोर मचाने के बाद लोगों को हुई. इसके बाद समूचे इलाके में हाहाकार मच गया. घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई और लोगों के द्वारा स्थानीय SDRF की टीम के आने से पहले से ही गोताखोरों के माध्यम से डूबे बच्चों की तलाश शुरू कर दी गई।

समस्तीपुर में तीन बच्चे डूबे : अंधेरा होने से डूबे किशोर की खोज प्रभावित हो रही थी. इसमें हो रही हल्की-हल्की बारिश भी रोड़ा बन रही थी. हालांकि एसडीआरएफ टीम की कड़ी मशक्कत से घटना के लगभग साढ़े तीन घंटे के बाद धरमपुर न्यू कॉलोनी के मो. जाहीद के पुत्र लक्की के शव को बरामद कर लिया गया. वहीं नदी में डूबने से लापता हुए धरमपुर न्यू कॉलोनी के फैजान और समीर के रूप की तलाश की जा थी।

1 का शव बरामद, 2 की तलाश जारी : स्थानीय लोगों ने बताया गया कि नदी में नहाने गए दोस्तों में से एक का रविवार को जन्मदिन था. सभी जन्मदिन सेलिब्रेट करते हुए बारिश में भींगते हुए नदी में नहाने गए थे. इस दौरान वे लोग वीडियो रील भी बना रहे थे. इसी नहाने व वीडियो रील बनाने के क्रम में एक किशोर गहरे पानी में चला गया. जहां उसे डूबता हुआ देख उसके दो अन्य दोस्त उसे बचाने के लिए गए. इसके बाद तीनों गहरे पानी में लापता हो गए।

रात होने से रुका रेस्क्यू : एक शव को हादसे वाली जगह से 1 किलोमीटर दूर बरामद किया गया. लड़कों ने शोर नहीं मचाया होता तो हादसे की जानकारी ही नहीं लगी होती. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार व अन्य पुलिस बल मौके पहुंच गए. एसडीआरएफ की टीम के द्वारा नदी में डूबे लापता बच्चों की तलाश की जा रही है।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts