भोजपुर में पति-पत्नी समेत 3 हेरोइन तस्कर गिरफ्तार, ड्रग्स और कैश बरामद

GridArt 20240208 111016628

बिहार के भोजपुर में हेरोइन तस्करी करते हुए पति-पत्नी समेत तीन को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है. बिहिया थाना क्षेत्र के तेघरा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने हेरोइन के साथ पति-पत्नी सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 218 पुड़िया सहित करीब 68 ग्राम हेरोइन, 21 ग्राम कट और पौने दो लाख रुपए भी बरामदे किए गये हैं. गिरफ्तार तस्करों में तेघरा गांव निवासी पति-पत्नी और उसका भाई शामिल हैं।

घर से चलता था हेरोइन खरीद बिक्री का धंधा: जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि एसपी प्रमोद कुमार यादव को सूचना मिली कि तेघरा गांव निवासी के घर में हेरोइन खरीद बिक्री का धंधा चल रहा है. उस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसपी की ओर से तस्करों की गिरफ्तारी और हेरोइन की बरामदगी के लिए मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. तत्काल टीम की ओर से मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में तेघरा गांव निवासी के घर छापेमारी की गयी।

लिंक खंगाला रही पुलिस: मौके पर पहुंची पुलिस को देख कुछ लोग भागने की कोशिश करने लगे. हालांकि टीम द्वारा तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान उसके घर से 48 ग्राम और 218 पुड़िया हेरोइन के साथ 21 ग्राम कट (हेरोइन में मिलाने वाला पाउडर) बरामद किया गया. एक लाख 78 हजार चार सौ रुपए कैश भी बरामद किया गया. जब्त रुपये हेरोइन खरीद-बिक्री के बताये जा रहे हैं. एसडीपीओ के अनुसार कुल हेरोइन का वजन करीब 68 ग्राम है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर फारवर्ड और बैकवर्ड लिंक खंगाला जा रहा है।

“हेरोइन सप्लाई करने वाले और खरीदने वालों के बारे में जानकारी ली जा रही है. टीम में बिहिया थानाध्यक्ष राजेश मालाकार, दारोगा रामस्वरूप राम, वाहिद अली, एएसआई योगेश कुमार और सीआईटी जवानों सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.”-राजीव चन्द्र, डीएसपी, जगदीशपुर

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.