पीएम आवास योजना के तहत देश में बनेंगे 3 लाख नए घर, मोदी कैबिनेट का पहला फैसला

ce72c729 e7c4 4032 b3ac 9256aff78f90

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर चल रही बैठक खत्म हो गई है। मोदी सरकार ने अपने तीसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाने का फैसला लिया है।

दरअसल, तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने सोमवार को कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई है। पीएम हाउस में आयोजित कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री के साथ शपथ लेने वाले तमाम मंत्री मौजूद रहे। एनडीए की सरकार ने अपना पहला चुनावी वादा पूरा करते हुए देश में तीन लाख नए प्रधानमंत्री आवास बनाने का फैसला लिया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले तीन लाख नए घरों में एलपीजी कनेक्शन के साथ साथ बिजली और पानी का कनेक्शन भी दिया जाएगा। तीन लाख नए घर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाए जाएंगे। कैबिनेट की इस बैठक में राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और शिवराज सिंह चौहान समेत शपथ लेने वाले सभी नए मंत्री मौजूद हैं।