Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन पकड़ने गए 3 लोगों को ट्रक ने कुचला, इलाके में मचा हडकंप

ByLuv Kush

फरवरी 19, 2025
GridArt 20230612 130925655

बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसे में लोगों की जान नहीं जा रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजगीर से निकल कर समाने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। इसके बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है।

जानकारी के अनुसार, सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। यह लोग प्रयागराज जाने के लिए ट्रेन पकड़ने निकले थे। तीन लोगों की मौत के बाद से मातम पसरा हुआ है। यह हादसा नालंदा जिले में हुई है। यहां राजगीर थाना क्षेत्र के लहुआर-लक्ष्मीपुर गांव निवासी तीन लोगों की मौत आयुध कारखाना से एनएच 82 को जोड़ने वाली सड़क पर धर्मकांटा के पास हो गयी। तीनों लोग एक ही बाइक पर सवार होकर राजगीर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। वे प्रयागराज जाने के लिए रेलगाड़ी पकड़ने जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि आयुध कारखाना से एनएच 82 की ओर जा रही बाइक की टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गयी। फलत घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गयी। मृतकों में स्व. बिंदेश्वरी यादव के 20 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार, संजय यादव के 18 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार के साथ ही 14 वर्षीया लड़की शामिल हैं। लड़की का नाम का पता नहीं चल सका है।

मृतकों के रिश्तेदार पप्पू कुमार ने बताया कि जिस लड़की की मौत हुई है उसके बारे में उन्हें पता नहीं है। राजगीर थाना प्रभारी रमन कुमार, इंस्पेक्टर संजय कुमार व रेलवे सुरक्षा बल ने बाइक को टक्कर मारने वाले ट्रक को जब्त कर लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *