आज के भारत अफगानिस्तान मुकाबले में बन सकते हैं 3 कीर्तिमान, बस करना ये काम, पढ़े पूरी रिपोर्ट

GridArt 20240117 142251344GridArt 20240117 142251344

भारत और अफगानिस्तान के बीच आज टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला है। मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। इसके लिए दोनों अपनी अपनी तैयारी में जुटी हैं। वैसे तो भारतीय टीम पहले ही सीरीज पर कब्जा कर चुकी है, लेकिन तीसरे मैच में भी रोहित शर्मा और टीम इंडिया कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहेंगे। जून में होने वाले टी20 विश्व कप 2024 से पहले ये भारतीय टीम का आखिरी टी20 इंटरनेशलन मुकाबला है। आज के मैच में वैसे तो बनने को कई रिकॉर्ड बन सकते हैं, लेकिन 3 कीर्तिमान ऐसे हैं, जो आसानी से बनाए जा सकते हैं।

अक्षर पटेल अपने 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने के करीब

भारत के स्टार स्पिनर अक्षर पटेल की बात सबसे पहले करते हैं। अक्षर पटेल अब तक टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 49 विकेट ले चुके हैं। उन्हें अपने 50 विकेट पूरे करने के लिए महज एक और विकेट की दरकार है। अगर वे एक और विकेट ले लेते हैं तो इस फॉर्मेट में 50 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के नौवें गेंदबाज बन जाएंगे। वैसे अगर इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात की जाए तो ये रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है, जिन्होंने 96 विकेट अब तक चटकाए हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त से उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है।

मोहम्मद नबी भी ​बना सकते हैं रिकॉर्ड

इसके बाद अगर अफगानिस्तान की बात करें तो टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी टी20 इंटरनेशनल में अपने 2000 रन के काफी करीब खड़े हैं। वे अब तक 1933 रन बना चुके हैं। अब वे इस मैच में 67 रन और बना लेते हैं तो 2000 रन बनाने वाले अफगानिस्तान के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। इससे पहले अफगानिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन केवल मोहम्मद शहजाद ने बनाए हैं, जिनके नाम 2048 रन दर्ज हैं। हालांकि 67 रन बनाना भारतीय आक्रमण के सामने मोहम्मद नबी के लिए आसान नहीं होने वाला। इसके बाद अगर तीसरे कीर्तिमान की बात करें तो मोहम्मद नबी अब तक इस फॉर्मेट में 98 छक्के लगा चुके हैं। वहीं नजीबुल्ला जादरान के नाम 95 सिक्स दर्ज हैं। नबी को अपने 100 छक्के पूरे करने के लिए 2 और जादरान को पांच छक्के चाहिए होंगे। वैसे तो ये कोई रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन खिलाड़ियों के लिए व्यक्तिगत माइलस्टोन के तौर पर तो इसे देखा ही जा सकता है।

टीम इंडिया का ऐसा रहा है बेंगलुरु में रिकॉर्ड

बेंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात की जाए तो भारतीय टीम अब तक यहां पर 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी है। इसमें से उसे तीन में जीत और तीन में ही हार का सामना भी करना पड़ा है। वहीं एक मैच का नतीजा नहीं आ सका था। वहीं अफगानिस्तान के लिए ये पहला मौका होगा, जब वो इस स्टेडियम पर खेलने के लिए उतरेगी। वैसे तो अफगानिस्तान का प्रदर्शन बहुत ज्यादा खास इस सीरीज में नहीं रहा है, लेकिन अक्सर ये टीम चौंकाने के लिए जानी जाती है। देखना होगा कि आज टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
whatsapp