TOP NEWSViral News

3 साल तक रही घरेलू हिंसा फिर पति को तलाक देकर की नई शुरुआत, आज हैं एक पुलिस अफसर

शादी के बाद किसी भी लड़की के लिए उसका ससुराल पति सब कुछ होता है. लेकिन क्या हो जब शादी के कुछ ही दिनों के बाद भी पति और पत्नी के बीच खटपट होने लगे और मामला मारपीट तक पहुंच जाए. जब कोई बेटी अपने माता-पिता से ससुराल वालों की शिकायत करती है तो परिवार वालों का कहना होता है कि किसी तरह एडजस्ट करो. सब कुछ अपने आप ठीक हो जाएगा. सवाल उठता है कि अगर मामला ठीक ही होना हो तो बिगड़े क्यों. आज की हमारी कहानी एक ऐसी ही पुलिस अफसर बिटिया की है जिसके पति ने उसे तलाक दे दिया. हिम्मत हारने के बदले उसने जमकर संघर्ष किया और सफलता का परचम लहरा दिया.

 

केरल की नौजिशा बताती है कि मैं कोझीकोड की रहने वाली हूं. विवाह के बाद मैंने लाखों सपने सजाए और ससुराल चली आई. लेकिन यहां सब कुछ उल्टा हुआ. प्यार देने के बदले पति ने दूध करना शुरू कर दिया. आलिंगन करने के बदले मारपीट होने लगी. एक दिन तंग आकर मैं आत्महत्या करने तक का फैसला ले लिया. मैं मानसिक तौर पर कमजोर हो चुकी थी आप कह सकते हैं कि डिप्रेशन में जा चुकी थी.

 

नौजिशा ने कंप्यूटर एप्लीकेशन (MCA) में मास्टर्स किया है और शादी से पहले एक गेस्ट लेक्चरर के तौर पर काम करती थीं। फिर साल 2013 में उनकी शादी हुई और यहीं से उनके जीवन में परेशानियों का दौर शुरू हो गया। नौजिशा शादी के बाद भी नौकरी करना चाहती थीं। शादी से पहले तो उनका पति उनकी बात पर राज़ी था, लेकिन शादी के बाद उसने नौजिशा को घर पर रहने को ही कहा।

 

साल 2016 में 3 साल तक प्रताड़ना झेलने के बाद, अपने 1 साल के बेटे के साथ उन्होंने पति का घर छोड़ दिया। इस फैसले में उनके माता-पिता ने भी उनका साथ दिया। तलाक के बाद नौजिशा ने अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया और दोबारा लेक्चरर की नौकरी शुरू की।

 

नौजिशा ने केरल पुलिस स्पेशल रिक्रूटमेंट की परीक्षा दी और सफलता हासिल कर सिविल पुलिस फोर्स में शामिल हो गईं। आज नौजिशा अपनी मेहनत और जुनून से केरल में पुलिस अफ़सर के तौर पर काम कर रही हैं और लोगों को सुरक्षित रखने का ज़िम्मा अपने कंधों पर उठाया है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Satyavrat Singh

I am satyavrat Singh news reporter of vob from Munger Bihar.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास