एक साथ हुआ 3 बेटों का जन्म, चंद मिनटों बाद मां सहित तीनों की मौत
पंजाब के जिला संगरूर के लहरागागा से एक बेहद दुखद खबर आई है। यहां एक महिला और 3 नवजात बच्चों की मौत हो गई है। दरअसल, 24 साल की महिला ने 3 जुड़वां बच्चों को जन्म दिया लेकिन 6 घंटे बाद मां और तीनों बच्चों की मौत हो गई। इस दुखद खबर से परिवार को बड़ा झटका लगा है और पूरे इलाके में शोक की लहर है।
गांव कोटरा के पंच अमनदीप सिंह ने बताया कि उनके चचेरे भाई हसप्रीत सिंह की पत्नी मनदीप कौर (24) को 26 अक्टूबर को बच्चे को जन्म देने से पहले सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके चलते परिवार ने मनदीप कौर को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया।
इस मौके देर शाम करीब 7.30 बजे डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर 3 बच्चों को जन्म दिलाया , जिनमें से 2 बच्चे मृत पाए गए और तीसरे ने भी 4-5 मिनट तक बाद दम तोड़ दिया। वहीं देर रात मां ने भी दम तोड़ दिया। आज दोपहर को महिला का उसके तीन बच्चों सहित ग्राम कोटरा के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.