BiharNational

Mahakumbh के लिए चलेंगी 3 हजार स्पेशल ट्रेनें, इतने दिन पहले मिलेगा टिकट

शासन- प्रशासन से लेकर रेलवे तक सभी विभाग महाकुंभ को लेकर कमर कस ली है। प्रयागराज जिले में गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के पवित्र संगम पर आगामी 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 की शुरूआत हो रही है। दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक महाकुंभ के लिए श्रमिकों की पूरी फौज इसे लेकर तैनात है। वहीं, रेलवे ने महाकुंभ के लिए 3 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया, इसमें 560 ट्रेनें रिंग रेल रूट पर चलेगी।

9 स्टेशनों पर काउंटर

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे की ओर से कहा गया कि आसपास के 9 स्टेशनों पर 560 टिकटिंग प्वाइंट बनाने की व्यवस्था की गई। इसमें प्रयागराज जंक्शन, नैनी, प्रयागराज छेओकी, प्रयाग जक्शन, सुबेदार, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज संगम और झूसी स्टेशन पर टिकट काउंटर बनाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इन पॉइंट्स से रोज करीब 10 लाख टिकट बांटे जा सकते हैं। महाकुंभ को देखते हुए 15 दिन पहले ही टिकट लेने की व्यवस्था पहले से ही की गई है।

कुल 13000 ट्रेनें चलेंगी

आगे कहा कि रिंग रेल रूट पर भी ट्रेने चलाई जाएंगी। प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी-प्रयागराज,प्रयागराज संगम-जौनपुर-प्रयाग-प्रयागराज, गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-गोविंदपुरी और झांसी-गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-माणिकपुर-झांसी रूट पर ट्रेनें चलेंगी। इस दौरान रेलवे 10000 से ज्यादा रेगुलर औऱ 3000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसके अतिरिक्त रिंग रूट पर 560 ट्रेनों चलेंगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए 18000 से अधिक आरपीएस और एसआरपी के जवानों को भी तैनात किए जा रहे हैं।

1186 सीसीटीवी लगाए गए

इसके अलावा, प्रयागराज जंक्शन पर 6 बेड वाले ऑब्जरवेशन रूम भी बनाए गए हैं, यहां ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर, ईसीजी मशीन, ग्लुकोमीटर, नेबुलाइजर और स्ट्रेचर की सुविधा रहेगी। साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर 1186 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, इनमें से कुछ एआई टेक्नोलॉजी से चलती हैं।

1.5 लाख बनाए गए टॉयलेट

इतना ही नहीं महाकुंभ में आने वाले लोगों के लिए 1.60 लाख टेंट और डेढ़ लाख टॉयलेट बनाए गए हैं। साफ-सफाई के लिए 15000 सफाई कर्मी भी तैनात किए जाएंगे। साथ ही पानी की सुविधा के लिए 1250 किमी लंबी पाइपलाइन भी बिछाई गई है। इसके अलावा, 67,000 एलईडी, 2000 सोलर लाइट और 3 लाख पौधे लगाए जा रहे हैं। इन सभी के अलावा, महाकुंभ में 9 पक्के घाट, 7 रिवरफ्रंट सड़कें और 12 किमी क्षेत्र में अस्थाई घाट बनाए जा रहे हैं। लोगों की सुविधा के लिए 7 बस अड्डे भी बनाए जा रहे हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी