Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बेतिया रेलवे स्टेशन से 4.5 किलोग्राम चरस के साथ 3 महिलाएं गिरफ्तार, कीमत करीब 1 करोड़ रुपए

रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चरस तस्कर को बेतिया रेलवे स्टेशन (Bettiah Railway Station) से गिरफ्तार किया है. रेल पुलिस ने साढ़े चार किलो चरस के साथ तीन महिला को गिरफ्तार किया है. रेलवे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं पंजाब जाने वाली जननायक ट्रेन से चरस ले जाने वाली हैं. रेलवे पुलिस ने सघन जांच की, जिसके बाद जांच के दौरान तीन महिला चरस के साथ पकड़ी गई. बेतिया रेलवे पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. वहीं, जब्त चरस की कीमत करीब एक करोड़ रुपए तक बताई जा रही है.

जननायक ट्रेन से जाने वाली थी पंजाब

बेतिया रेल डीएसपी उमेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चरस की खेप जा रही है. जिसके बाद बेतिया रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात में जांच की जा रही थी. इसी जांच के दौरान तीन महिलाएं संदिग्ध दिखी. इसके बाद उनकी जांच की गई तो उनके पास से 9 पैकेट चरस बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि यह सभी पंजाब जाने वाले जननायक ट्रेन का इंतजार कर रही थी और यह चरस लेकर पंजाब जाने वाली थी. गिरफ्तार सभी महिला तस्कर इतनी बड़ी मात्रा में चरस लेकर पंजाब के जालंधर जाने वाली थी. लेकिन उससे पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

अनुमान लगया जा रहा है कि नेपाल से पूर्वी चंपारण जिला होते हुए चरस लेकर बेतिया पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है. बरामद किए गए चरस की कीमत करोड़ों में आकी गई है. बताया जा रहा है कि चरस लगभग 4.5 किलो है. वहीं, गिरफ्तार महिला में एक महिला उर्मिला कुमारी जालंधर पंजाब की रहने वाली है. दूसरी महिला मिंटू देवी है. जो बिहार के वैशाली जिले के लालगंज की रहने वाली है और तीसरी महिला सपना कुमारी, पूर्वी चंपारण जिले मोतिहारी के रहने वाली है. इन सभी की गिरफ्तारी बेतिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक से हुई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *