बिहार के नालंदा जिले के तीन युवकों की एक सड़क हादसे में मौत हो गयी. नवादा जिले में एक ट्रैक्टर ने बाइक में ठोकर मार दी. हादसे में गिरियक थाना क्षेत्र बिगहा गांव निवासी तीन लड़कों की मौत हो गई. इस घटना की सूचना मिलने के बाद गिरियक बिगहा गांव में चीख-पुकार मच गयी।
कैसे हुआ हादसाः मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर किसी काम से नवादा जा रहे थे. तभी तेज रफ़्तार बाइक में अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में नालंदा के गिरियक बीघा गांव निवासी द्वारिका यादव के 35 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार व अवधेश मिस्त्री के 23 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सरयू यादव के 17 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार ने इलाज के दौरान नवादा में दम तोड़ दिया।
गिरियक लौट रहे थेः सुबोध और शंकर चचेरे भाई थे. वहीं, रोशन कुमार राजमिस्त्री का काम करते थे. परिजनों ने बताया सुबोध, ट्रक चालक था. वह मकान बना रहा था. ढलाई के लिए गिट्टी व छड़ के लिए बात करने नवादा जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अम्बिका बिगहा गांव गया था. दुकानदार से बात कर तीनों बाइक पर सवार होकर गिरियक लौट रहे थे. तभी ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया।
गांव में मची चीख पुकारः लोगों ने तीनों को नवादा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने सुबोध कुमार और रोशन कुमार को मृत घोषित कर दिया. शंकर को रेफर किया गया. परिजनों ने शंकर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।