प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को लोकसभा चुनाव प्रचार के समापन के बाद कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद स्मारक रॉक मेमोरियल में ध्यान लगाएंगे। प्रधानमंत्री 30 मई की शाम को कन्याकुमारी पहुंचेंगे और एक जून की शाम तक विवेकानंद मेमोरियल में ध्यान मंडपम में ध्यान में रहेंगे।
2019 के लोकसभा चुनाव का प्रचार समाप्त कर मोदी केदारनाथ गए थे और वहां पर एक गुफा में ध्यान लगाया था। इसके पहले 2014 में मोदी प्रचार समाप्त कर शिवाजी के किले प्रतापगढ़ (सतारा) गए थे। लोकसभा चुनावों के आखिरी चरण के लिए मतदान के लिए प्रचार 30 मई की शाम पांच बजे समाप्त हो जाएगा। इस दिन प्रधानमंत्री की आखिरी सभा पंजाब के होशियारपुर में है।
यहां से वह सीधे कन्याकुमारी जाएंगे और वहां पर विवेकानंद मेमोरियल पहुंच कर तीन दिन का ध्यान करेंगे। कन्याकुमारी के समुद्र तट पर इस विशाल शिला को विवेकानंद राक मेमोरियल के नाम से जाना जाता है। यह वही स्थान हैं जहां आध्यात्मिक विभूति विवेकानंद को भारत माता के बारे में दृष्टि प्राप्त हुई थी।