पटना. राज्य के बाहर रह कर नौकरी, रोजगार और पढ़ाई करनेवाले लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अवसर दिया गया है. छठ महापर्व पर बिहार लौटनेवाले ऐसे विद्यार्थी और कामगारों को 30 नवंबर तक आवेदन करने का मौका मिला है. वह अपने बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) के माध्यम से मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का आवेदन कर सकते हैं. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद राज्य में 27 अक्टूबर को राज्य की सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन किया गया था. इसके साथ ही अब मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए आवेदन पत्र स्वीकार किया जा रहे हैं. मतदाताओं को अपना नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र -6 में आवेदन करना होगा. इस प्रपत्र में आवेदकों को हिंदी- अंग्रेजी में अपना नाम दर्ज करना होगा, साथ ही किसी एक नातेदार का नाम व उपनाम देना है.