बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से लाखों रुपए का गांजा बरामद किया है। पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से गांजे की बड़ी खेप मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही हैं। सूचना के आलोक में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अहियापुर थाना क्षेत्र में सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया है। इस दौरान पुलिस को वाहन चैंकिंग करते हुए देख कार सवार गाड़ी छोड़कर वहां से भाग गए। वहीं जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो 30 किलो मादक पदार्थ गांजा जब्त किया। बरामद किए पदार्थ की कीमत 5 लाख रूपए है। फिलहाल पुलिस मादक पदार्थ और गाड़ी को जब्त कर आरोपियों की तलाश मेें जुट गई है।