कैमूर: दिल्ली से कोलकाता जाने वाली एनएच 2 पर कर्मनाशा बॉर्डर पर वाहनों के रॉन्ग साइड से एक-दूसरे लेन में चले जाने के कारण शनिवार देर रात से लेकर मरहिया मोड़ दुर्गावती तक भीषण जाम लगा रहा. इस वजह से जीटी रोड से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. पुलिस के मुताबिक महाकुंभ मेला में जाने और लौटने के दौरान चार चक्का वाहन काफी संख्या में रॉन्ग साइड में घुस गए थे. जिसके बाद धीरे-धीरे जीटी रोड पर जाम लगना शुरू हो गया और यह जाम देखते ही देखते ही टोल प्लाजा से लेकर मरहिया मोड़ तक पहुंच गया.