Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भूमि विवाद में 30 से 35 राउंड फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल; जांच में जुटी पुलिस

ByLuv Kush

जनवरी 11, 2025
Murder Crime Scene jpg

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपराधी अपने काले कारनामों को अंजाम नहीं देते हैं। ऐसे में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना के सटे इलाके बख्तियारपुर से निकलकर सामने आया है जहां गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया।

जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना से सटे इलाके बख्तियारपुर के पश्चिम टोला में दनादन गोलियां की बौछार हुई है। यहां पर कम से कम 30 से 35 राउंड  गोलीबारी की गई है। इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल, इस घटना के बाद आसपास के लोगों में भी कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच कुछ लोगों ने इस घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।

बताया जा रहा है कि, बख्तियारपुर के पश्चिम टोला में भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच पहले मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया उसके बाद अचानक से दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी गई। इस दौरान कम से कम 30 से 35 राउंड गोलीबारी की गई है। फिलहाल इस घटना में कितने लोग घायल हैं इसकी आधिकारिक सूचना निकलकर सामने नहीं आई है।

इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम भी रवाना हो गई है। फिलहाल प्रशासन की टीम या मालूम करने में जुटी हुई है कि गोलीबारी किनके द्वारा की गई है और इन लोगों के पास हथियार कहां से उपलब्ध हुए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *