Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

31 मई तक कर लें यह काम, वरना 1 जून से नहीं मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

ByLuv Kush

मई 26, 2024
IMG 1045

क्या आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है। तो इसे आप 31 मई तक किसी भी हाल में करवा लीजिए नहीं तो 1 जून से गैस कनेक्शन खत्म हो जाएगा। ऐसा हुआ तो आपको गैस सिलेंडर मिलना बंद हो जाएगा। इसे लेकर डेड लाइन 31 मई तय की गयी है।

इससे पहले आप ई-केवाईसी करवा लें। यह प्रत्येक रसोई गैस उपभोक्ता को कराना अनिवार्य है। पेट्रोलियम व गैस मंत्रालय ने इसे अनिवार्य कर दिया है। इसे आप ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते हैं और गैस एजेंसी में जाकर भी करा सकते हैं।

ई-केवाईसी कराने के बाद फिर आपकों दिक्कत नहीं होगी। जैसे आप हर महीने सिलेंडर लेते हैं उसी तरह आपको मिलता रहेगा लेकिन यदि ई-केवाईसी नहीं कराएं तो यह मिलना बंद हो जाएगा। जिसका सीधा असर आपके किचन पर पड़ेगा। फिर इसे अपडेट कराने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *