Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुजफ्फरपुर के महिला पॉलिटेक्निक की 31 छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन, फॉक्सकॉन और सत्यार्थ टेक्नोलॉजी में मिली नौकरी

ByLuv Kush

अप्रैल 18, 2025
IMG 3586

मुजफ्फरपुर, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, मुजफ्फरपुर की 31 छात्राओं को प्रतिष्ठित कंपनियों में कैंपस सेलेक्शन के माध्यम से नौकरी का अवसर मिला है। यह प्लेसमेंट सत्यार्थ टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के तहत हुआ।

चयन का ब्योरा:

  • 28 छात्राएं – फॉक्सकॉन कंपनी, कार्यस्थल: बेंगलुरु
  • 3 छात्राएं – सत्यार्थ टेक्नोलॉजी प्रा. लि., कार्यस्थल: पटना

इस सफल आयोजन के लिए संस्थान में सकारात्मक संवाद और विभागीय सहयोग को अहम माना गया है। चयन प्रक्रिया में छात्राओं को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से होकर गुजरना पड़ा।

संस्थान के अधिकारियों के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग की लगभग सभी छात्राओं का प्लेसमेंट हो चुका है। इसके अतिरिक्त फूड प्रोसेसिंग विभाग की छात्राओं के लिए भी प्लेसमेंट की दिशा में कार्य हो रहा है, और उनके लिए भी विशेष प्लेसमेंट ड्राइव शीघ्र आयोजित की जाएगी।

गौरतलब है कि 11 अप्रैल को विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव की पहल पर एमआईटी, मुजफ्फरपुर में एक इंडस्ट्री-इंस्टीट्यूट मीट का आयोजन किया गया था, जिसमें सत्यार्थ टेक्नोलॉजी समेत कई कंपनियों ने भाग लिया था। उसी का यह सकारात्मक परिणाम है कि छात्राओं को रोजगार का यह सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ।

विभाग ने सभी चयनित छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि राज्य में तकनीकी शिक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयास अब साकार होते नजर आ रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *