भागलपुर यातायात पुलिस ने मंगलवार को शहर में कई जगह चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 32 ई-रिक्शा चालकों को पकड़ा। डीएसपी ट्रैफिक आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सभी वाहनों को ट्रैफिक नियमों जैसे क्षमता से अधिक सवारी बैठाना, सड़क जाम करना, बिना वैध कागज के वाहन सड़क पर चलाना, डीएल न होना, फुटपाथ पर वाहन खड़ा करना पर जुर्माना लगाया गया है। सभी वाहनों को ट्रैफिक पुलिस ने पुलिस लाइन में खड़ा कराया है।