Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

32 साल के युवक ने होटल में जबरन किया दुष्कर्म, वीडियो प्रसारित कर दोबारा ले जाने पर कब्जे में आया

ByRajkumar Raju

मई 22, 2024
Rape

आगरा मलपुरा के धनौली क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग ने 32 वर्षीय पड़ोसी पर होटल ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। स्वजन के अनुसार आरोपित बेटी के अश्लील फोटो प्रसारित कर उसे जबरन दोबारा होटल ले जा रहा था।

इसी दौरान उसे पकड़ लिया। आरोपित द्वारा मारपीट की शिकायत पर पुलिस दोनों पक्षों को थाने लेकर आई। इसके बाद लड़की के स्वजन ने पुलिस से शिकायत की है। धनौली की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की का आरोप है कि 17 मई को पड़ोसी जो तीन बच्चों का बाप है, उसके पास आया। एक लड़के से बातचीत करने की बात कहकर स्वजन से शिकायत करने की धमकी दी। मना करने पर उसे बहाने से बिचपुरी के एक होटल में लेकर गया।

होटल में जबरन बनाए संबंध होटल में उसके साथ जबरन संबंध बनाए। उसकी वीडियो और फोटो खींच ली। अगले दिन उसने फिर साथ चलने को कहा। उसने तबीयत खराब होने की बात कहकर मना कर दिया। रविवार को आरोपित ने उसे रास्ते में रोक लिया। जबरन पकड़ कर दोबारा होटल ले जाने लगा। इसी दौरान उसके स्वजन ने देख लिया। दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए। मारपीट हो गई। आरोपित पक्ष के एक युवक के पैर में चोट आ गई। उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी।

112 पीआरवी मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को थाने लेकर आई। पुलिस के सामने मारपीट की वजह सामने आ गई। किशोरी ने पुलिस को होटल की जानकारी दे दी। इसके बाद स्वजन ने जगदीशपुरा थाना में शिकायत की है। पुलिस शिकायत पर जांच कर रही है। बिचपुरी रोड पर अय्याशी के अड्डे बिचपुरी रोड पर पुलिस की शह पर अय्याशी के अड्डे बन गए हैं।

अवैध संचालित ढाबों पर दिन भर मांस, मदिरा का खुलेआम सेवन किया जाता है। वहीं क्षेत्र में एक कथित समेत कई लोग होटल संचालित कर रहे हैं। जहां ऑन डिमांड देह व्यापार के साथ घंटों के हिसाब से अय्याशी के लिए युवा जोड़ों को कमरे मुहैया कराए जाते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *