सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के भाजपा-जदयू सहित विभिन्न दलों के 35 नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की।सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व सरायरंजन के पूर्व प्रत्याशी अरविंद कुमार सहनी, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद की मौजूदगी में राजद की सदस्यता ग्रहण की।
सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं में सुशील पुरी, सत्येन्द्र कुमार, मुखिया संजीव कुमार, मुखिया धर्मेन्द्र राय, जमुरत राय सहित अन्य प्रमुख नेता शामिल थे। इस मौके पर प्रदेश राजद अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा लालू प्रसाद एवं तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में लगातार खेत, खलिहान में काम करने वाले लोग राजद के प्रति विश्वास और समर्थन दे रहे हैं।
पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि पाच् सितंबर, 2024 को अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी के शहादत दिवस पर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा विषय पर संगोष्ठी राजद कार्यालय में आयोजित की जायेगी। मिलन समारोह में अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी, प्रदेश प्रवक्ता मधु मंजरी व अन्य प्रमुख नेता मौजूद थे।