पूर्व मध्य रेल के स्टेशनों से आठ नवंबर को देश के विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों के लिए 35 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। सहरसा के अलावा जिन स्टेशनों से आठ नवंबर को स्पेशल ट्रेनें चलेंगी उनमें समस्तीपुर, दरभंगा, बरौनी, जयनगर, रक्सौल, मुजफ्फरपुर, दानापुर, गया, पटना आदि शामिल हैं।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने मंगलवार को वीसी के जरिए महापर्व छठ को लेकर की जा रही यात्री सुविधा व तैयारी की समीक्षा के दौरान ये बातें कही। उन्होंने कहा कि पिछले साल 369 स्पेशल ट्रेनें चलाई गई थी।