35 साल के मशहूर सिंगर की लाइव शो में मौत, करंट के झटके से हुआ दर्दनाक हादसा

GridArt 20240721 134600624

म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। एक मशहूर सिंगर बेहद कम उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। उनका पैशन और उनके फैन उनकी मौत का कारण बने हैं। इस निधन का कारण जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। सिंगर ने महज 35 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है। न तो उन्हें कोई बीमारी थी और न ही कोई तकलीफ, सिंगर तो लाइव परफॉर्म कर रहे थे लेकिन ये उनका आखिरी परफॉरमेंस बन गया।

कॉन्सर्ट में सिंगर का निधन

बता दें, अब जिनका निधन हुआ है वो ब्राजील के मशहूर सिंगर आयरेस सासाकी थे। आयरेस अपने फैंस के लिए लाइव परफॉरमेंस दे रहे थे और इस दौरान ही उनकी जान चली गई। मौत का कारण बिजली का झटका बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 13 जुलाई को उनका एक कॉन्सर्ट था। सलीनोपॉलिस के सोलर होटल में ये कॉन्सर्ट चल रहा था और ये कॉन्सर्ट आयरेस का आखिर कॉन्सर्ट और आखिरी परफॉर्मेंस बन गया।

फैन की वजह से लगा बिजली का झटका

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर ने कॉन्सर्ट के दौरान एक भीगे हुए फैन को गले से लगाया था और उसके तुरंत बाद ही उनका निधन हो गया। दरअसल, बताया जा रहा है कि फैन और सिंगर का कांटेक्ट हुआ तो पास ही के केबल से भयानक बिजली का झटका लगा। सिंगर गिटार बजा रहे थे और इस बिजली के झटके से उनकी वहीं पर मौत हो गई। हालांकि, सिंगर को ठीक करने कि और होश में लाने की कई कोशिशें की गईं लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया था।

जांच में जुटी पुलिस

अब पुलिस सिंगर की मौत के कारण की जांच कर रही है। अभी तक फैन की चोटों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही ये भी पता नहीं चल पाया है कि वो फैन गिला क्यों था। अभी पुलिस सब चीजों को पता कर रही है। बता दें, सिंगर के परिवार में उनकी एक पत्नी थी जिससे करीब 11 महीने पहले ही उन्होंने शादी रचाई थी। अब सिंगर अपनी पति को अकेला छोड़कर इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts