शिक्षक भर्ती: तीसरे चरण में 38900 अभ्यर्थी पास

bihar teacher

पटना। बीपीएससी ने शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के तीसरे चरण का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया। इसमें पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं कक्षा का रिजल्ट शामिल है। दोनों मिलाकर 38,900 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।

छठी से आठवीं में 18973 रिक्तियों के लिए परीक्षा हुई थी, इसमें 16989 को सफलता मिली है। छठी से आठवीं के लिए छह विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। वहीं एक से पांचवीं कक्षा के लिए 25505 रिक्तियों के विरुद्ध 21911 सफल हुए हैं। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि अब माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का रोस्टर प्राप्त होते ही जल्द ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक आदर्श मॉडल उत्तर जारी कर दिया गया है। सरकार से रोस्टर प्राप्त होते ही रिजल्ट जल्द तैयार कर प्रकाशित किया जाएगा।

31 जिलों के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र 20 को

पटना।राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू रहने के कारण राज्य के 31 जिलों में ही शिक्षकों को 20 नवंबर को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिये जाएंगे। सात जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण नहीं होगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.