भागलपुर:बिहार झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र पीरपैंती प्रखंड के बाखरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत पचास हजार की आबादी को मुख्य बाजार से जोडने वाली जर्जर पुल किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा हैै.जिस पुल से लगभग प्रत्येक दिन हजारों वाहन गुजरते हैं, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है की दुर्घटना के मद्देनजर पुल के दोनों सिरों पर बेरकेटिंग लगाया गया था.
जिससे बडी गाड़ी पुल से ना गुजरे परंतु बेरकेटिंग तोड़ दिया गया है जिसका प्रमुख कारण अवैध रूप से, भारी वाहनों का परिचालन साथ ही स्थानीय लोगों का कहना है की सरकार के राजस्व की बड़ी चोरी हो रही है।
झारखंड,मिर्जाचौकी के रास्ते बाबुपुर होते हुए बाखरपुर से पीरपैंती ओवरलोड, स्टोन चिप्स, बोल्डर, डस्ट, लिए रोजाना पचास से साठ हयबा का परिचालन रात्रि 11 बजे के पश्चात् सुबह 3 बजे के बीच होता है, ये हायबा बाखरपुर ओपी से महज़ सौ मीटर के दूरी से गुजरता है, अब देखना है की इस मामले को लेकर प्रशासनिक अधिकारी, एवं प्रतिनिधि संज्ञान में लेते हैं या नहीं.