लोकसभा चुनाव के बीच विपक्ष के नेता बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साध रहे हैं. अलग- अलग राज्यों में चुनावी जनसभा करके सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. विपक्ष लगातार पीएम मोदी और बीजेपी पर हमलावर है.
शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला है. संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी 4 जून के बाद पूर्व प्रधानमंत्री हो जाएंगे. विपक्ष नेता चुनावी मंच से लगातार पीएम मोदी की विदाई की गारंटी दे रहे हैं. वहीं पीएम मोदी चुनावी जनसभाओं के जरिए विपक्ष पर लगातार हमलावर है.
पीएम मोदी देशभर में लगातार रैली कर रहे हैं. बीजेपी कई दिग्गज नेता विपक्ष को आड़े हाथों ले रहे हैं.