Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

4 वर्ष के कियान ने चैंपियन बनकर भागलपुर का मान पूरे देश में बढ़ाया

ByKumar Aditya

दिसम्बर 31, 2023 #Kiyan Agrawal
20231231 080800 jpg

भागलपुर : पटना में आयोजित मिस एंड मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में भागलपुर सुजानगंज आनंद चिकित्सालय रोड निवासी मयंक अग्रवाल और आरती अग्रवाल के 4 वर्ष से कम आयु के पुत्र कियान अग्रवाल ने चैंपियन बनकर भागलपुर का मान पूरे देश में बढ़ाया है। कियान अग्रवाल जूनियर वर्ग का किताब जीतने के बाद अपने परिजनों के साथ भागलपुर पहुंचा और वह काफी उत्साहित दिख रहा है।

Screenshot 20231231 080615 WhatsApp jpg

कियान के उपलब्धि से जहां पिता मयंक अग्रवाल जहाँ फुले नहीं समा रहे हैं और कह रहे हैं कि यह उनके परिवार के लिए गर्व का क्षण है। वहीं मां आरती अग्रवाल भी काफी उत्साहित है और वह कह रही है कि पहले तो डर लग रहा था कि पूरे देश से आए इतने सारे बच्चों में कियान कैसा प्रदर्शन करेगा। लेकिन जिस तरह रैंप वॉक सहित हर एक क्षेत्र में कियान प्रदर्शन किया और इतनी छोटी सी उम्र में चैंपियन बना। वह मेरे लिए एक मां होने के नाते काफी खुशी और का गर्व का पल है।

वही कियान के चैंपियन बननेे के बाद पूरे भागलपुर में खुशी का माहौल देखा जा रहा है।