राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ में बदमाशों ने 4 राउंड फायरिंग की। जमीन के विवाद के बाद धर्मेंद्र यादव नामक शख्स ने हथियारबंद अपराधियों को जमीन पर कब्जा करने के लिए मौके पर बुलाया था। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों की 4 राउंड फायरिंग की जिससे पूरा इलाका गूंज उठा। फायरिंग की सूचना मिलते ही 10 थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।
एसटीएफ और कमांडो को भी बुला लिया गया। पुलिस की टीम को देखते ही अपराधी मकान के अलग-अलग कमरे में जाकर छिप गये। छिपे अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की। एसटीएफ और कमांडो ने भी मोर्चा संभाला। तब जाकर 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। सभी को अपने साथ थाने लेकर गई पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है।
पटना एसएसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में सेंट्रल एसपी और एएसपी सदर ने कार्रवाई की और चार अपराधियों को धड़ दबोचा। बता दें कि जिस मकान में अपराधी छिपे बैठे थे वो मकान धर्मेंद्र यादव का है। एक जमीन का विवाद चल रहा है। जमीन पर कब्जा करने और अपनी दबिश दिखाने के लिए धर्मेंद्र यादव ने ही हथियारों से लैस अपराधियों को बुलाया था।
बदमाशों ने 4 राउंड फायरिंग की थी। पुलिस के आने के बाद सभी बदमाश मकान मालिक धर्मेंद्र यादव के घर में जाकर छिप गये। जिसके बाद अपराधियों को सरेंडर करने के लिए पुलिस की ओर से माइकिंग की गयी और इन्हें दबोचने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी की गई। आखिरकार पुलिस ने चार बदमाशों को हथियार के साथ धड़ दबोचा। चारों बदमाश को पुलिस थाने पर लेकर गई है जहां इनसे पूछताछ की जा रही है। जिस मकान में ये लोग छिपे हुए थे और जिसने इन्हें बुलाया था उसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.