नालंदा में ASI सहित 4 की मौत, शरीर का टेम्परेचर अचानक से बढ़ा और चली गयी जान

GridArt 20230621 112416450

नालंदा सहित बिहार के कई जिले इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. जिले में दो पुलिसकर्मी सहित 4 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को लू लगने से एक एएसआई सुभाष यादव ड्यूटी के दौरान बीमार पड़ गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए पावापुरी विम्स में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

मृतक सहरसा जिला के सलखुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सलखुआ डीह निवासी छत्रधारी यादव के (56) वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार हैं. कतरीसराय थानाध्यक्ष शरद रंजन ने बताया क अचानक बैरक में सुभाष कुमार की तबीयत खराब हो गई. सेकेंड ओडी में उनकी ड्यूटी लगी हुई थी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. सुभाष कुमार के शरीर का टेम्परेचर अचानक से बढ़ गया था. संभवत: लू लगने से मौत हुई है।

बताया जाता है कि सुभाष कुमार अपने बेटे के साथ नालंदा में रह रहे थे. कतरीसराय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद शव को पुलिस लाइन ले जाकर अंतिम सलामी दी गयी।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.