शादी की तैयारी के बीच दीवार गिरने से 4 की मौत, 16 लोग घायल; कल जानी थी बारात

GridArt 20231208 203307563

मऊ जिले की घोसी कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित बाजार में मांगलिक कार्यक्रम के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां दूल्हे की हल्दी की रस्म पूरी जा रही थी। इसी दौरान बगल में बनी दीवार अचानक से जमीनदोज हो गई। इस कार्यक्रम में दर्जनों लोग शामिल थे। वहीं मांगलिक कार्यक्रम में शामिल महिलाएं और बच्चे दीवार के नीचे दब गए। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल घोसी कोतवाली के कोतवाल मौके पर पहुंचे। उनके साथ ही जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान में जुट गए। जेसीबी मशीन से लोगों को निकालने का काम किया गया। साथ ही आनन-फानन में सभी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया गया। इस हादसे में तीन महिलाओं सहित एक बच्चे की मौत हो गई है। वहीं 16 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

कल ही जानी थी बारात

बता दें कि नगर पंचायत घोसी कस्बे के रहने वाले राधेश्याम बृजेश कुमार गुप्ता के बेटे बालेंदु गुप्ता की कल बलिया जनपद में बारात जानी थी। उनके घर पर दूल्हे को हल्दी लगाने की रस्म चल रही थी। इस दौरान महिलाएं रस्म के अनुसार लावा लेने कस्बे में गई थीं और गाते-बजाते लौट रही थीं। इसी दौरान एक दीवार भरभरा कर जमीनदोज हो गई। दीवार गिरने से परिवार और मोहल्ले के करीब दर्जनों लोग दब गए। इस हादसे में तीन महिलाओं सहित एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी लगते ही घोसी कोतवाली के कोतवाल और जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम अरुण कुमार, एसपी अविनाश पांडे, डीआईजी आजमगढ़ अखिलेश कुमार भी घटनास्थल पर तत्काल पहुंचे।

जेसीबी लगाकर निकाले गए लोग

वहीं जेसीबी मशीन लगाकर दीवार के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कराया गया। फिलहाल सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। आनन-फानन में घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जनपद के अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए भेज दिया गया। वहीं घटना की सूचना से पूरे इलाके में हड़कंप और अफरा-तफरी का माहौल रहा। हजारों की संख्या में लोग भी मौके पर जुट गए और घायलों की मदद करने में जुटे रहे।

मृतकों और घायलों में इन लोगों के नाम

इस हादसे में मरने वालों में पूजा (35), पूनम (50), चंदा (20) और आनवी की मौत हुई है। वहीं कुल 16 लोग इस हादसे में घायल हुए हैं। घायलों में पुष्पा (38), लालती (60), चंद्रावती (50), मीरा (36), रीना (35), उर्मिला (36), अनुप्रिया (45), रुचि (15), रेखा (45), नम्रता (25), रेशमी (40), अनन्या (18), किरण (18), सीमा (50), निर्मला (50) और कृष्णा (51) घायल हुए हैं। इन सभी लोगों को इलाज के लिए शहर और आस-पास के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

जिलाधिकारी ने दी जानकारी

पूरे हादसे की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि नगर पंचायत स्थित कस्बा बाजार में एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान बगल में खड़ी दीवार गिर गई। इस हादसे में कुल 20 लोग दब गए। इसमें तीन महिलाओं समेत एक बच्ची की मौत हो गई है। बाकी 16 घायलों को इलाज के लिए चिकित्सालियों में भर्ती कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts