4 लाख 29 हजार 159 अभ्यर्थी हुए सफल, BSEB ने जारी किया डीएलएड एंट्रेंस परीक्षा का रिजल्ट

GridArt 20240614 224059107

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शुक्रवार को डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया.डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में कुल 429159 अभ्यर्थी सफल हुए हैं जो सफलता का 75.43 फीसदी है।

5 लाख 68 हजार 972 अभ्यर्थी हुए थे शामिलःप्रदेश के 9 जिलों में बने ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों पर 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में इस परीक्षा में कुल 5 लाख 68972 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे. परीक्षा में कुल 120 अंक रखे गये थे जिन्हें हल करने के लिए ढाई घंटे का समय मिला था।

सामान्य के लिए 35 फीसदी, आरक्षित के लिए 30 फीसदीः 120 अंकों की इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य श्रेणी की उम्मीदवारों को न्यूनतम 35 फीसदी अंक लाना अनिवार्य था जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 30 फीसदी अंक लाना अनिवार्य था।

ऐसे देखें रिजल्टः जो अभ्यर्थी अपना रिजल्ट जानना चाहते हैं वे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक वेबसाइट www.secondary.biharboardonline.com पर देख सकते हैं. वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अभ्यर्थी अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं।

मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा एडमिशनः रिजल्ट जारी करने के बाद बिहार बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार मेधा सूची के अनुसार प्रवेश मिलेगा. परीक्षा में सफल अभ्यर्थी बिहार के सभी सरकारी और गैर सरकारी संबद्धता प्राप्त अध्यापक शिक्षा संस्थानों में दाखिला ले सकते हैं.नामांकन के दौरान सरकार के आरक्षण नियमों का अनुपालन किया जाना अनिवार्य होगा।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
Recent Posts