पुलिस की टीम पर स्कॉर्पियों चढ़ाने और उन्हें कुचलने की कोशिश करने वाले शराब माफिया को पुलिस ने दबोचा है। पुलिस ने शराब माफिया के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। झारखंड से शराब की अवैध तस्करी कर रहे इन माफिया ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया था। इसी मामले में पुलिस ने चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जिला आसूचना इकाई को सूचना मिली कि झारखंड से दो वाहनों में अवैध विदेशी शराब की खेप आ रही है। सलखुआ थाना पुलिस के साथ मिलकर फेनसाहा मस्जिद के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। जब संदिग्ध वाहन चेकिंग प्वाइंट पर पहुंचे, तो स्कॉर्पियो (BR-11PB-8287) के चालक ने पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास किया।
इसी दौरान पीछे से आ रहे दूसरे वाहन ने पुलिस की गाड़ी (BR-19BH-1282) को टक्कर मार दी, जिससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि, पुलिस ने स्कॉर्पियो को घेर लिया और उसमें सवार निशांत कुमार, विवेक कुमार, राजेश कुमार और शिवसागर कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
शराब से भरी दूसरी गाड़ी को लेकर शराब के धंधेबाज मौके से फरार हो गये। पुलिस ने गिरफ्तार सभी के पास से चार मोबाईल फोन बरामद किया है, जिनकी जांच की जा रही है। पूछताछ में सभी ने कबूला है कि वो अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे और जानबूझकर पुलिस पर हमला किया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, पुलिस पर हमला और अवैध शराब तस्करी का मामला दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी अजीत कुमार एवं एक अन्य अज्ञात की तलाश जारी है। पुलिस शराब तस्करी के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है।