Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मधुबनी में 4 पिस्तौल, 11 कारतूस, 3 बाइक, 8 मोबाइल जब्त, 7 क्रिमिनल्स गिरफ्तार

ByLuv Kush

दिसम्बर 22, 2024
IMG 8274

मधुबनी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. अपराध की योजना बना रहे सात कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 4 पिस्तौल, 11 कारतूस ,3 बाइक 8 मोबाइल मादक पदार्थ समेत कई संदिग्ध सामान जब्त किया है. लौकही थाना पुलिस ने करियौत गांव में छापेमारी की. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि संतोष राय के घर संदिग्ध लोगों का जमावड़ा हो रहा है, जो किसी बड़ी बारदात को अंजाम देने के लिए इकठ्ठा हुए हैं.

फुलपरास डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने करियौत में अपराधियों के ठिकाने की नाकेबंदी कर छापामारी किया. इस दौरान सात कुख्यात अपराधी को दबोच लिया. धराये बदमाशों में धबही गांव के सत्येन्द्र यादव उर्फ संदीप मिश्रा,नरहिया गांव के महादेव यादव ,भैरवस्थान थाना के नारायणपुर गांव के कमलदेव राय,करियौत के नौशाद,रामप्रवेश ठाकुर, हरिओम मुखिया और संतोष कुमार राय शामिल है.

डीएसपी ने बताया कि खुटौना के व्यवसायी शिवम कुमार कि हत्या में अपराधी महादेव यादव की तलाश थी. दो दिन पूर्व नरहिया में राजस्थान के मछली व्यापारी के अपहरण मामले में भी इसी गिरोह का हाथ था. अपहृत व्यापारी को बरामद कर लिया गया था. पीड़ित व्यापारी का आधार कार्ड, श्रम कार्ड और पैन कार्ड भी बरामद हुआ है. कुख्यात सत्येंद्र उर्फ सत्येंद्र मिश्रा ने सोशल मीडिया पर लौकही थानाध्यक्ष को धमकी दिया था.

डीएसपी ने बताया कि बदमाशों ने पुलिस के समक्ष कई मामलों में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. सभी के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. सभी अपराधी एनएच 57 पर आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस ने इलाके एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *