पटना में एक ही थाने के 4 पुलिसकर्मी गिरफ्तार, SSP के निर्देश पर कार्रवाई

IMG 9722IMG 9722

पटना एसएसपी के निर्देश पर एएसआई सहित एक ही थाने के चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। चारों पुलिसकर्मियों पर थाना परिसर में शराब की बोतलें छिपाने का आरोप है।

पटना में पुलिस की वर्दी को दागदार करने का मामला सामने आया है। यहां शराब छिपाने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने की है।

उक्त कार्रवाई पटना के सुल्तानगंज थाने के पुलिसकर्मयों पर की गई है। बताया गया कि थाने में पोस्टेड ASI मुरारी सिंह, सिपाही नागेंद्र पासवान, संतोष पासवान और चालक शैलेश कुमार ने थाना परिसर में ही शराब की बोतल छिपाकर रखा था। जांच के दौरान परिसर से 16 बोतल अंग्रेजी शराब होने की बात सामने आई है।

whatsapp