Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

4 मर्डर के पीछे के 4 राज; आखिर क्यों घर में घुसकर 4 लाशें बिछाने पर मजबूर हुआ सनकी आशिक?

BySumit ZaaDav

नवम्बर 17, 2023
GridArt 20231117 164630793

कर्नाटक के उडुपी में दिल दहलाने वाले हत्याकांड के आरोपी की पहचान हो गई है। वहीं 4 हत्याएं करने की वजह और खौफनाक कहानी भी सामने आ गई है। एक शख्स ने प्यार में पागल होकर अपनी सनक में 4 कत्ल कर दिए। हंसते-खेलते परिवार को मौत की नींद सुला दिया। चिल्लाने की आवाजें सुनकर लोग दौड़े आए तो घर में 4 लाशें और फर्श पर बिखरा खून ही खून देखकर उनका कलेजा मुंह को आ गया। वहीं पुलिस जांच में हत्यारे का सच भी सामने आ गया है। मृतकों की पहचान 46 वर्षीय हसीना और उसके 12 वर्षीय लड़के, 23 वर्षीय बेटी अफनान, 21 साल की अयनाज के रूप में हुई। आरोपी महाराष्ट्र का रहने वाला 37 वर्षीय प्रवीण अरुण चौगले है।

पत्नी को लग गई थी अवैध संबंधों की भनक

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हसीना अपनी दोनों बेटियों, बेटे और सास के साथ उडुपी में तृप्ति नगर के पास रहती थी। उसका पति दुबई में नौकरी करता है। प्रवीण एयरलाइंस में हसीना की बड़ी बेटी अफनान के साथ काम करता था। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती थी। प्रवीण शादीशुदा और एक बच्चे का बाप है, लेकिन वह अफनान से प्यार करता था। इसकी खबर प्रवीण की हरकतों की वजह से पत्नी को पता चल गई थी, जिसने घर आकर अफनान के साथ मारपीट की थी। इस घटना के बाद अफनान ने प्रवीण से बात करना, मिलना जुलना बंद कर दिया। अफनान ने प्रवीण से कुछ पैसे भी लिए हुए थे, जिन्हें वह वापस मांगने लगा था, लेकिन अफनान उसने बहाने बनाकर पैसे देने से इनकार करती रही। क्योंकि अफनान उससे बात भी नहीं कर रही थी तो वह पगला गया।

अफनान को जो बचाने आया, वह मारा गया

अपनी सनक में प्रवीण गत रविवार को नकाब पहनकर हाथ में चाकू लिए अफनान के घर में घुसता है और ड्राइंग रूम में बैठी अफनान पर हमला करता है। चिल्लाने की आवाज सुनकर हसीना, आयनाज और उसकी बुजुर्ग सास दौड़कर आते हैं तो प्रवीण उनके ऊपर भी हमला करता है। वह सभी पर तब तक वार करता है, जब तक उनकी मौत नहीं हो जाती। हमला होने से बुजुर्ग महिला बेहोश हो जाती है, जिसे प्रवीण मरा हुआ समझ लेता है। चिल्लाने की आवाजें सुनकर 12 वर्षीय लड़का बाहर आता है तो प्रवीण उस पर भी चाकू से हमला करता है, जिससे उसकी मौके पर मौत हो जाती है। चिल्लाने की आवाजें सुनकर पड़ोसी दौड़े आते हैं तो प्रवीण भाग निकलता है। लोगों ने पुलिस को बुलाया, जिसने बुजुर्ग महिला की सांसें चलती देखी तो उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने 5 लोगों की टीम बनाकर आरोपी पकड़ा

पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतकों को फोन खंगाले तो अफनान के फोन से एक नंबर से कई कॉल मिलीं। उस नंबर को ट्रेस करने पर वह प्रवीण का निकला। प्रवीण को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वह टूट गया और उसने चारों मर्डर कबूल कर लिए। पुलिस ने 5 लोगों की टीम बनाकर केस को सुलझाया और आरोपी को दबोच लिया। प्रवीण ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अफनान ने उससे बात करना बंद कर दिया था तो वह पागल हो गया था। वह प्लानिंग के तहत अफनान को मारना चाहता था। इसलिए वह उस दिन अफनान के घर गया, लेकिन बाकी लोग बीच में आ गए। उन्होंने अफनान को मारते देख लिया था, इसलिए एक मर्डर का सबूत मिटाने के लिए उसने 3 हत्याएं और कर दीं। इस तरह प्यार में एक परिवार बर्बाद हो गया।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading