बिहार के इन 2 जिलों में बनेगा 4 स्टार होटल

Hotel

बक्सर और मोतिहारी में जल्द ही फोर स्टार होटल का निर्माण किया जाएगा जबकि पटना के फुलवारीशरीफ में रिजार्ट का निर्माण होगा। इसके अलावा रोहतास में भी पर्यटकों के लिए वे-साइड एमिनिटीज विकसित की जाएगी। नई पर्यटन नीति के तहत इन चार परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है।

चार निवेशकों को मिला स्वीकृति पत्र

गुरुवार को ज्ञान भवन में आयोजित बिजनेस कनेक्ट के अवसर पर पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने चार निवेशकों को इससे जुड़ा स्वीकृति पत्र प्रदान किया। नई नीति के तहत निवेश करने पर इन सभी निवेशकों को 30 प्रतिशत तक कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी।

विभागीय जानकारी के अनुसार, हेमंत कुमार सिंह को बक्सर में 20.05 करोड़ रुपए के इस्टर्न ग्रेस फोर स्टार होटल निर्माण जबकि जितेंद्र कुमार को 15.09 करोड़ की राशि से मोतिहारी में फोर स्टार लेमन ट्री होटल निर्माण का स्वीकृति पत्र दिया गया है।

रोहतास को भी मिली सौगात

वहीं रामानुज रिजार्ट प्राइवेट लिमिटेड को फुलवारीशरीफ में 12.28 करोड़ रुपए की राशि से बनने वाले रिजार्ट और एएस इंटरप्राइजेज को रोहतास में 4.25 करोड़ रुपए की वे-साइड एमेनिटीज के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया है। मंत्री ने विभाग की आकर्षक पालिसी के तहत निवेश की जानकारी देते हुए राज्य के निवेशकों से इसका लाभ उठाने की अपील की।

पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि हम पर्यटन क्षेत्र में निवेश पर 30 प्रतिशत तक सीधा अनुदान दे रहे हैं। बिहार राज्य पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर ने बताया कि बेहतर पर्यटीकीय सुविधा विकसित करने के उद्देश्य से सहरसा जिले में मत्स्यगंधा झील और रोहतास में दुर्गावती जलाशय को बेहतर बनाया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय ने किया।

फोर स्टार होटल की सुविधाएं (Four Star Hotel Facilities)

  • आधुनिक और आरामदायक कमरे: फोर स्टार होटल में कमरे आधुनिक और आरामदायक होते हैं, जिनमें एयर कंडीशनर, फ्लैट स्क्रीन टीवी, मिनी बार और वाई-फाई जैसी सुविधाएं होती हैं।
  • रेस्तरां और बार: फोर स्टार होटल में एक या अधिक रेस्तरां और बार होते हैं, जहां मेहमान विभिन्न प्रकार के व्यंजन और पेय पदार्थों का आनंद ले सकते हैं।
  • फिटनेस सेंटर और स्पा: फोर स्टार होटल में एक फिटनेस सेंटर और स्पा होता है, जहां मेहमान व्यायाम कर सकते हैं और आराम कर सकते हैं।
  • बिजनेस सेंटर और कॉन्फ्रेंस हॉल: फोर स्टार होटल में एक बिजनेस सेंटर और कॉन्फ्रेंस हॉल होता है, जहां मेहमान बिजनेस मीटिंग और कॉन्फ्रेंस आयोजित कर सकते हैं।
  • पूल और गार्डन: फोर स्टार होटल में एक पूल और गार्डन होता है, जहां मेहमान आराम कर सकते हैं और प्रकृति का आनंद ले सकते हैं।
  • वाई-फाई और इंटरनेट: फोर स्टार होटल में वाई-फाई और इंटरनेट की सुविधा होती है, जिससे मेहमान अपने डिवाइस पर इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।
  • पार्किंग और ट्रांसपोर्टेशन: फोर स्टार होटल में पार्किंग और ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा होती है, जिससे मेहमान अपने वाहनों को पार्क कर सकते हैं और होटल से शहर के अन्य हिस्सों में जा सकते हैं।
  • 24 घंटे रूम सर्विस: फोर स्टार होटल में 24 घंटे रूम सर्विस की सुविधा होती है, जिससे मेहमान अपने कमरे में भोजन और पेय पदार्थों का ऑर्डर दे सकते हैं।
Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.