तांत्रिक के भेष में प्रोफेसर के घर पहुंचे 4 युवक, पहले जीता भरोसा और फिर लगाया चूना, जानें पूरा मामला

GridArt 20240209 101607931

बिहार के दरभंगा में तांत्रिक के भेष में आए चार ठगों ने जदयू नेता सह पूर्व एमएलसी डॉ दिलीप चौधरी के समधी प्रोफेसर प्रेम कांत झा के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चारों युवक प्रोफेसर के घर पहुंच गए और पारिवारिक संकट बताकर, बातों ही बातों में सभी को फंसा लिया।

तांत्रिक का भेष बदलकर ठगी: पारिवारिक संकट का समाधान करने के लिए पूजा-पाठ का झांसा देकर एक ठग सोने का गहना लेकर फरार हो गया. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर तीन ठग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं चौथे फरार ठग की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही है।

प्रोफेसर को लगाया चूना: दरअसल, पूरा मामला दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लालबाग मुहल्ला का है, जहां प्रोफेसर प्रेम कांत झा के घर पर चार ठग पहुंचे और अपने आप को तांत्रिक बताते हुए कहा कि, आपके परिवार में जो भी समस्या है हम सब जानते हैं. इस समस्या का तंत्र विद्या से समाधान कर सकते हैं।

ठगों ने पहले लोगों को विश्वास में लिया: इस दौरान ठग के द्वारा कुछ बातें भी परिवार को लेकर बताया गया, प्रोफेसर साहब को उनलोगों पर विश्वास हो गया. जिसके बाद चारों ठग को प्रोफेसर प्रेम कांत झा अपनी परेशानी के समाधान के लिए घर के अंदर ले गए. वहीं प्रोफेसर प्रेम कांत झा ने बताया कि ठगों ने अनुष्ठान में डेढ़ से दो लाख तक खर्च बताया।

“फिर ठगों ने पहले मेरी पत्नी के हाथ में सोने के मंगलसूत्र को लेने को कहा और आंख बंद कर के मंत्र का जाप करने को कहा. मंत्र जाप के बीच में ही चार ठगों में से एक ठग ने पत्नी के हाथ मे रखी मंगलसूत्र हटाकर अन्य सामान देकर जाप करते रहने की बात कही और मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया.”- प्रेम कांत झा, पीड़ित प्रोफेसर

पत्नी का मंगलसूत्र ले उड़ा एक चोर: जब इस बात की समझ प्रोफेसर साहब की पत्नी को लगी, तो उन्होंने हल्ला किया. तीनो युवक को लोगों ने पकड़ लिया, जिसके बाद सभी को पुलिस के हवाले किया गया. फिलहाल पुलिस तीनों ठग युवक से पूछताछ कर अग्रतर कार्रवाई में जुटी है. वहीं विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि प्रोफेसर प्रेमकांत झा के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है।

“आवेदन के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. इनका एक अन्य साथी सोने की जेवरात लेकर फरार हो गए है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.”- सुधीर कुमार.थानाध्यक्ष,विश्वविद्यालय

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.