नवगछिया। नवगछिया बाजार में एटीएम बदलकर पैसे निकालने का गोरखधंधा जोरों से चल रहा है। मंगलवार को नवगछिया बाजार के वैशाली होटल के पास स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से राजेंद्र कॉलोनी निवासी संजय कुमार, पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह का एटीएम बदलकर ठग ने 40,000 रुपये की निकासी कर ली। इस संबंध में पीड़ित संजय सिंह ने नवगछिया थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया है।
उन्होंने बताया कि उनका खाता स्टेट बैंक नवगछिया शाखा में है। मंगलवार को वह वैशाली होटल के पास स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में एटीएम कार्ड डालकर पैसा निकाल रहे थे। पहले उन्होंने गलती से गलत पिन डाल दिया और फिर वह घर से नंबर पूछने लगे। इसी दौरान एटीएम कार्ड निकालने के चक्कर में उनका कार्ड गिर गया, और इसका फायदा उठाकर वहां खड़े एक लड़के ने अपना एटीएम कार्ड उसमें डालकर उनका गिरा हुआ कार्ड ले लिया और उनके एटीएम कार्ड से 40,000 रुपये निकाल लिए। नवगछिया थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन मिला है और मामले की छानबीन की जा रही है।