लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान पूरा हो गया है। इसके बाद अब राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किया और कहा कि बीजेपी की 400 पार फिल्म पहले ही दिन सुपर फ्लॉप हो गई। तेजस्वी ने इसके साथ ही भाजपा के चार सौ पार हो लेकर भी बड़ा तंज किया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोग 400 पार की बात कह रहे हैं तो इसमें हम कुछ नहीं कह सकते हैं। बस इतना ही कह सकते हैं कि वे लोग 400 या 4 हजार और 4 लाख भी पार कर लेंगे। इसलिए अब उनका दावा है तो हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। मुझे तो यही मालूम है कि भाजपाई फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार पहले फेज में बिहार की सभी चार सीटों पर वोटिंग कम हुई है। लेकिन हम लोगों ने जो फीडबैक लिया है, उसके अनुसार जो वोट पड़े हैं, वह महागठबंधन के पक्ष में पड़े हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के बारे में तो आप लोग जान ही रहे हैं कि इन लोगों की जो फिल्म 400 पर है, वह पहले ही दिन मतलब पहले ही फेज में सुपर फ्लॉप हो गई है। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है।
उधर, पीएम मोदी पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भले ही कम वोटिंग के बाद भी पीएम मोदी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन सच बात उनको भी मालूम है। लेकिन वह उतना ही बोलते हैं जितना उनको लिखकर मिलता है। बिना टेलिप्रोम्प्टर के वह कुछ नहीं बोल सकते हैं। इसलिए वह क्या बोलते हैं, उससे जनता को अधिक फर्क नहीं पड़ता है।