Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के सबौर में पिकअप वैन से 41 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, सूचना मिलने पर पुलिस ने की करवाई

ByKumar Aditya

सितम्बर 1, 2023
GridArt 20230901 201056701 scaled

सबौर: पुलिस ने गश्ती के दौरान सबौर कृषि विश्वविद्यालय के मेन गेट के पास पिकअप वैन से गुरुवार को भारी मात्रा में शराब बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली कि झारखंड से शराब की बड़ी खेप भागलपुर आने वाली है। सूचना मिलने के बाद एसएसपी आनंद कुमार ने नगर पुलिस अधीक्षक, भागलपुर एवं डीएसपी डॉ० गौरव कुमार, पुलिस की निगरानी में एक टीम का गठन किया।

दोपहर 23.10 बजे पुलिस को कृषि विश्वविद्यालय सबौर के मेन गेट के पास घोघा की ओर से एक पीकअप वैन आते दिखा जो पुलिस को देखते ही तेजी से क्वार्टर की ओर मुड़ गई। पुलिस ने ने जब वैन का पीछा किया तो वह मिर्जापुर में गाडी खड़ी कर चालक मौके से फरार हो गया। तलाशी के कम में पुलिस को 750 एमएल का 41 कार्टन अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस को गाड़ी से अलग अलग ब्रांड के 492 बोतल में 389 लीटर शराब मिली।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *