आलू के बोरे के बीच छिपाकर रखी थी शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार। जीरोमाइल पुलिस ने वाहन जांच के दौरान झुरखुरिया मोड़ के पास पिकअप वाहन को रोका। पिकअप की जांच के दौरान आलू के बोरों के बीच शराब की खेप छिपाकर रखी गई थी।
पुलिस ने 35 बोरा आलू भी बरामद किया है। पुलिस की टीम में विधि व्यवस्था अंचल इंस्पेक्टर एसके सुधांशु, जीरोमाइल थानेदार कौशल भारती, एसआई प्रमोद राम, रामचंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस वाले शामिल थे।
भागलपुर पुलिस को शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता मिली है। नए साल को लेकर पहुंची शराब की खेप को जीरोमाइल थाना क्षेत्र में पकड़ लिया गया और तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। एसपी सिटी अमित रंजन ने बुधवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1668 बोतल विदेशी शराब के साथ अकबरनगर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर निवासी भवेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी सिटी अजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।