भागलपुर। मालदा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुदेव भट्टाचार्य के नेतृत्व में भागलपुर और शिवनारायणपुर रेलवे स्टेशन पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान, 99 यात्री बिना टिकट के यात्रा करते हुए पकड़े गए। जिनसे कुल 43,425 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
इस अभियान से लोगों में हड़कंप रहा। स्टेशन पर काउंटर से टिकट बिक्री में भी 20 फीसदी की वृद्धि हुई।