बिहार के 46 अफसरों की बल्ले-बल्ले, नीतीश सरकार ने दिया यह लाभ,जानें….

IMG 2521IMG 2521

नीतीश सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 46 अधिकारियों को प्रोन्नति दिया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. बिहार प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों को अपर सचिव एवं समकक्ष स्तर- वेतनमान-13 ए में प्रोन्नति दी गई है.

वहीं, बिहार प्रशासनिक सेवा के 19 अधिकारियों को संयुक्त सचिव एवं समकक्ष स्तर वेतनमान- 13 में प्रमोशन देकर कार्यकारी प्रभार दिया गया है. जबकि 13 अधिकारियों को विशेष सचिव एवं समकक्ष स्तर वेतनमान- 14 में प्रोन्नति देकर कार्यकारी प्रभार दिया गया है. वहीं बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को उपसचिव एवं समकक्ष स्तर वेतनमान-11 में प्रोन्नति देते हुए कार्यकारी प्रभार दिया गया है.

NewsDeatilsd814296b00b54da588acbc57865ef346184NewsDeatilsd814296b00b54da588acbc57865ef346184

Related Post
Recent Posts
whatsapp