बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में आरा से 48 पकड़े गए, छपरा में 21 गिरफ्तार, जानिए बाकी जिलों का हाल

GridArt 20231001 223936252

पटना: प्रदेश में रविवार (01 अक्टूबर) को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा (Sipahi Bharti Exam) में अलग-अलग जिलों से कई मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया है. आरा में अकेले 48 पकड़े गए हैं तो वहीं जहानाबाद में 11 मुन्ना भाई पकड़े गए हैं. नवादा में भी 11 और छपरा में दोनों पालियों को मिलाकर 21 गिरफ्तारी हुई है. पहले दिन सॉल्वर गैंग ने खूब होश उड़ाए. मुंगेर में बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सात अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. हालांकि जांच के बाद और जानकारी मिलेगी कि इसमें अभ्यर्थियों के अलावा कितने सॉल्वर गैंग से जुड़े हैं या कोई दूसरे की जगह भी बैठकर परीक्षा दे रहा था।

रविवार को बिहार के छपरा में विभिन्न परीक्षा केंद्रों से 21 गिरफ्तारी हुई है. सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने इसकी जानकारी दी है. परीक्षा में कदाचार में संलिप्त कुल 21 परीक्षार्थियों के पास से दो मोबाइल, 10 ईयर पीस, आठ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, एक वॉकी-टॉकी, चार वॉच बैटरी, पांच आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, चार एडमिट कार्ड जब्त किया गया है।

बांका में सिर्फ एक परीक्षार्थी निष्कासित

सिपाही भर्ती परीक्षा में आरा के अलग-अलग सेंटर से कुल 48 अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है. इनके पास से मोबाइल, ब्लूटूथ डिवाइस, चिट-पूर्जा मिले हैं. वहीं बांका में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. हालांकि कदाचार के कारण सिर्फ एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है।

नवादा में अधिकारियों पर भी गिरी गाज

नवादा में 22 केंद्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा हुई. पहले दिन सिपाही भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ के सहारे नकल करते तीन समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें एक परिजन भी शामिल हैं. अनाधिकृत तरीके से परीक्षा ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले कौआकोल बीडीओ समेत नौ अधिकारियों पर गाज गिरी है. जिलाधिकारी ने ऐसे पदाधिकारियों से जवाब तलब करते हुए एक दिन का वेतन रोक दिया है।

वहीं जहानाबाद जिले में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जहां सात हजार अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा में किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या कागजात ले जाने की अनुमति नहीं थी. जिले में कुल 11 मुन्ना भाई को पकड़ा गया है. जहानाबाद, छपरा, बांका, नवादा और आरा के अलावा अन्य जिलों से भी मुन्ना भाई पकड़े गए हैं. हालांकि खबर लिखे जाने तक बाकी जिलों के आंकड़े नहीं आए थे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.