Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

वर्ल्ड कप में टूटा 48 साल पुराना रिकॉर्ड, पाकिस्तानी गेंदबाजों के साथ पहली बार हुआ कुछ ऐसा; जानें

ByKumar Aditya

नवम्बर 4, 2023
GridArt 20231104 225818650 scaled

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 35वें मैच में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया और एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। इस दौरान पाकिस्तान के गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया।

48 साल में पहली बार हुआ पाकिस्तान के साथ कुछ ऐसा 

न्यूजीलैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप के 48 साल के इतिहास में किसी टीम का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं,न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 400 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम भी बनी है। इससे पहले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़े स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था। ऑस्ट्रेलिया ने इसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 367 रन बनाए थे।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर

  1. न्यूजीलैंड- 401/6, बेंगलुरु, आज*
  2. ऑस्ट्रेलिया- 367/9, बेंगलुरु, 2023
  3. श्रीलंका- 344/9, हैदराबाद, 2023
  4. भारत- 336/5, मैनचेस्टर, 2019

वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर

  1. 444/3 – इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2016
  2. 401/6 – न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, आज*
  3. 392/6 – साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन, 2007
  4. 373/3 – इंग्लैंड, साउथेम्प्टन, 2019

रचिन-विलियमसन की शानदार पारियां

न्यूजीलैंड ने रचिन रविंद्र (108 रन) के शतक और कप्तान केन विलियमसन (95 रन) के अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने ये बड़ा स्कोर खड़ा किया। रविंद्र और विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी से बड़े स्कोर की मजबूत नींव रखी। रविंद्र ने 94 गेंद में 15 चौके और एक छक्के से टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक जड़ा जबकि विलियमसन ने 79 गेंद में 10 चौके और दो छक्के जड़े।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading