बिहार : राज्य में श्रावणी मेला के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इसकी तैयारी को लेकर 5 जुलाई को राज्य के मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की अध्यक्षता में विशेष बैठक होगी।
इसमें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारियों के अलावा प्रमंडलीय आयुक्त, पटना, भागलपुर, सारण, जमुई समेत अन्य संबंधित जिलों के डीएम एवं एसपी समेत अन्य सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे।
बैठक में तैयारी को लेकर विस्तृत समीक्षा की जाएगी, ताकि कांवरियों को रास्ते में किसी तरह की समस्या नहीं हो। सुरक्षा से लेकर सभी मूलभूत चीजों की व्यवस्था पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा। उधर, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इसके आयोजन को लेकर अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। राज्य में करीब 16 स्थानों पर श्रावणी मेला का आयोजन किया जाता है। इन सभी स्थानों पर तमाम मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने पर मंथन किया जा रहा है। इसे लेकर सभी संबंधित जिलों को जल्द ही विभाग के स्तर से आवंटन भी जारी कर दिया जाएगा।