Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

काजू समझकर खा लिया जहरीला फल, उल्टी दस्त के बाद 5 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

ByLuv Kush

जनवरी 7, 2025
IMG 9293

बिहार के पूर्णिया में उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक ही परिवार में एक साथ 5 बच्चों को उल्टी दस्त होने लगा. परिजनों ने बच्चों को किसी तरह संभालते हुए अस्पताल लेकर पहुंचे. आनन-फानन में सभी को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया. सभी बच्चे की स्थिति ठीक है.

कसबा की घटना: मामला जिले के कसबा थाना क्षेत्र के आलमपुर का है. जानकारी के अनुसार सभी बच्चों की तबीयत जहरीला फल खाने के कारण बिगड़ी है. बच्चों ने बताया कि सभी घर के बगल में ही खेल रहे थे. इसी दौरान एक काजू जैसा दिखने वाला जंगली पौधा पर सभी की नजर पड़ी.

काजू समझकर खाया जंगली फल: बच्चों को लगा कि वह जंगली पौधा काजू का है. सभी ने बारी-बारी से पौधे में लगे फल को खाने लगे. इसके बाद सभी घर चले गए. कुछ देर के बाद ही सभी को उल्टी और दस्त होने लगा. परिजनों ने जब बच्चों से पूछा तो कहा कि उसने काजू खाया है. इसके बाद सभी को जीएमसीएच पूर्णिया में भर्ती कराया गया.

इनकी तबीयत बिगड़ी: बीमार बच्चों की पहचान मो. सबिर, मो. रईस, मो. शाहबाज, दिलनवाज आलम, अरफ़ान आलम के रूप में हुई है. सभी बच्चों की उम्र 3 से 8 साल के बीच है. बच्चों के परिजन सबिया खातून ने बताया कि रोजाना की तरह सभी बच्चे घर के आसपास खेल रहे थे. खेलने के क्रम में सड़क किनारे लगे जहरीले फल खा ली.

“बच्चे फल को खाने के बाद घर चले आए. खाने के घंटेभर के भीतर ही सभी बच्चों को उल्टी की शिकायत आने लगी. इसके बाद अस्पताल लेकर पहुंचे हैं.”-शविया खातून, परिजन

सभी खतरे से बाहर: बच्चों का इलाज करने वाले GMCH के डॉक्टर ने बताया कि बच्चों ने जहरीले फल का सेवन किया था. समय पर सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. बच्चे खतरे से बाहर हैं. बच्चे अगर इस फल का सेवन अधिक करते तो मामला बढ़ सकता था. फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं. हालांकि बच्चे ने किस पौधे के फल खाए इसकी पहचान नहीं हो पायी है. डॉक्टर के मुताबिक कोई जंगली पौधा है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *