मांझागढ़ (गोपालगंज)। थाना क्षेत्र के एक गांव से गुरुवार को लापता हुईं पांच नाबालिग बच्चियों को एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने शुक्रवार को पटना रेलवे जंक्शन से सुरक्षित बरामद कर लिया। पुलिस ने एक महिला एजेंट को भी गिरफ्तार किया है।
उक्त एजेंट बच्चियों को ऑनलाइन प्रेम जाल में फंसाकर अच्छे घर में शादी कराने के बहाने दिल्ली ले जा रही थी। उसका इरादा बच्चियों को तस्करी कर कहीं भेजने का था। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार महिला एजेंट से पूछताछ कर पूरे रैकेट का पता लगाया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बच्चियों को कोलकाता में बेचने की साजिश रची गई थी। पांचों बच्चियों के लापता होने की सूचना डायल 112 की पुलिस को मिली थी। थानाध्यक्ष संग्राम सिंह ने बताया कि गिरफ्तार महिला कमनपुरा गांव की है। वह गांव में ही संचालित एक गैस एजेंसी पर काम करती है। वह पांच दिनों से फरार थी। उसने पुलिस को बताया कि बच्चियों को शादी कराने,आर्केस्ट्रा में डांसर का काम दिलाने व रील बना कर स्टार बनाने का झांसा दिया था। पांचों बच्चियों को सीवान जिले के बड़हरिया में बुलाया गया। फिर वहां से एक बस में बैठा कर पटना ले जाया गया।