बिहार के सिवान से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आ रहा है। यहां अचानक आग लगने से 5 घर और 11 परिवार जलकर राख हो गई। इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। यह पूरा मामला जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के परसाही गांव का बताया जा रहा है। फिलहाल, घटना कि सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के परसाही गांव के वार्ड नंबर 12 में बीती देर रात अचानक आग लगने से 11 परिवार के पांच घर जलकर राख हो गए हैं। इसके अलावा घर में रखा सारा सामान,कागजात,नगद रुपया पैसा,अनाज बक्सा पेटी, गोदरेज,साइकिल,सिलाई मशीन चौकी इत्यादि जलकर खाक हो गया है।
पीड़ितों ने बताया कि लगभग 10 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान अगलगी की इस घटना में हुआ है। जब हम लोग घर में सोए हुए थे तब रात करीब ग्यारह साढ़े ग्यारह बजे अचानक आग लगने से लोग इधर-उधर भागने लगे और जोर-जोर से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे और आग पर कंट्रोल कर ने की कोशिश में लग गए।
आग की लपटे काफ़ी तेज और भयावह थी स्थानीय लोगों ने बताया कि 11 परिवारों का घर जला है जिसमें दीप नारायण राजभर राहुल राजभर,रोशन राजभर,सरोज राजभर,सिकंदर राजभर,विनोद राजभर राजेश राजभर,विक्कू राजभर,नंदन राजभर,रुबन राजभर आदि शामिल है। अगलगी की घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इधर पीड़ित परिवारों विभाग मुआवजा दिलाने की मांग भी किया है। लोगों ने बताया कि बीती देर रात अलाव से यह आग लगी है जिसमें 11 परिवारों के घर जान माल अनाज सबकुछ जलकर राख हो गया है।