बराज से छोड़ा गया 5 लाख 22 हजार क्यूसेक पानी, तेजी से बढ़ रहा सोन नदी का जलस्तर
लगातार चार दिनों से हो रही बारिश के कारण बुधवार को भी सोन के जलस्तर में वृद्धि जारी रही। ऐसे में इंद्रपुरी बाराज से पांच लाख 22 हजार क्यूसेक से अधिक पानी सोन नदी में छोड़ा गया।
जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इंद्रपुरी बराज पर 5 लाख 22 हजार 296 क्यूसेक पानी का प्रवाह दर्ज किया गया। सभी 69 गेट को खोलकर पानी सोन नदी में छोड़ा गया है।
एस डी एम सूर्य प्रताप सिंह के अनुसार, अनुमंडल प्रशासन ने एहतियात के तहत तटवर्ती इलाके के लोगों को सोन नदी में जाने से मना कर दिया है। लगातार बारिश के बाद नहरों में पानी आपूर्ति बंद कर दी गई है।
मध्य प्रदेश के बाणसागर जलाशय से 38815 व उत्तरप्रदेश के रिहंद जलशय से 12543 क्यूसेक पानी आज भी छोड़ा गया है ।
कहते हैं अधिकारी
जल संसाधन विभाग के मॉनिटरिंग सेल के कार्यपालक अभियंता भारतीय रानी के अनुसार, इंद्रपुरी बराज पर जलस्तर में वृद्धि जारी है। जिसकी लगातार निगरानी की जा रही है। इंद्रपुरी बराज पर आज सोन के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र से भारी मात्रा में पानी का आवक हो रहा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.